आज दिनांक 25/02/2025 सोमवार को यज्ञस्थल धोबनी धणड़ावर मुनीडीह रोड पुटकी में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था जगजीवन धनबाद के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रव्यापी नशा मुक्ति अभियान के तहत नाट्य मंचन किया गया
जिसमें सैकड़ों लोग उपस्थित थे इस नाट्य मंचन के बाद सभी ने नशा मुक्त भारत नशा मुक्त झारखंड नशा मुक्त धनबाद नशा मुक्त पुटकी नशा मुक्त मुनीडीह नशा मुक्त धोबनी धणड़ावर नशा मुक्त गांव नशा मुक्त समाज का शपथ लिया और भारत माता कि जय वंदे मातरम का नारा लगाया कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था से बीएन राय माधव झा रवि भाई उदय भाई कोकिला दिदी रणविजय सिंह और यझ कमिटी से गौतम चौधरी,प्रितम रवानी, रमेश चंद्र रवानी सहित सभी सदस्यों का योगदान रहा |
http://aajkasach.in/AajkasachHakikataaptak.aspx?id=47852
https://www.facebook.com/share/v/1DEaPPcTQZ







Leave a Reply