NMBA In Jharia Gujarati Hindi High School, Bata More, Jharia By Brahma Kumaris Jharia Centre
09-04-2025
आज दिनांक 09/04/2025को पुर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार अनु दिदी के नेतृत्व में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय विद्यालय जगजीवन नगर के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रव्यापी नशा मुक्ति अभियान के तहत गुजराती स्कूल झरिया में नाट्य मंचन किया गया
और व्यसनों से दूर रह कर कैसे बच्चे अपना जीवन उज्जवल बना सकते हैं इसको बताया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में माधव झा रवि भाई,डीएन सिंह, प्रीति बहन, नीरज राय,नीमी माता, अन्य बीके भाई बहनों का सराहनीय योगदान रहा स्कूल प्रबंधन से प्रभारी प्रधानाध्यापक विवेक कुमार सिंह गोपाल कुमार अमित कुमार झा सत्यवान रवानी श्वेता झा नियती देवी सुलेखा कुमारी अरविंद कुमार रवानी अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं सहित सभी विधार्थीगण उपस्थित थे
https://www.facebook.com/share/p/1BJ8uDNEjG
https://www.facebook.com/share/18dYfKyzB3








Leave a Reply