आज दिनांक 17/2/2025 सोमवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था के तत्वाधान में व्यापक स्तर से चल रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत संस्था के सदस्य टुंडी पोखरिया शहीद शक्ति नाथ माहतो अनाथालय पहुंच कर नाट्य मंचन किया ध्यान योग कराया और
उमेश भाई के द्वारा विभिन्न प्रकार के योगासन कराया गया और बच्चों के बीच कांपी पेंसिल कलर रबर कटर तथा विभिन्न प्रकार कि पाठय सामग्री चाकलेट बिस्किट और कपड़े भी दिया गया संस्था से बीके माधव झा बताया कि इस तरह के कार्यक्रम हमलोग हमेशा कर रहे हैं
जिससे अनाथालय के बच्चों का भी विकास होगा और योग के माध्यम से तनाव से मुक्ति मिलती है और अपने सभी कष्ट ईश्वर को योग के माध्यम शिव बाबा को बताएं तो हमें उनकी मदद मिलेगी
इस कार्यक्रम में रवि भाई, उदय भाई, उमेश भाई, कोकिला दिदी, ऋषि भाई, श्यामू भाई, और संस्था अन्य भाई बहनों के अलावा अनाथालय के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित सभी विधार्थी उपस्थित थे सभी लोगों नशा मुक्त भारत नशा मुक्त धनबाद नशा मुक्त टुंडी नशा मुक्त स्कूल नशा मुक्त मन का शपथ लियाl









Leave a Reply