Shiv Jayanti 2025 In Brahma Kumaris, Jharia

Shiv Jayanti 2025 In Brahma Kumaris, Jharia

झरिया अग्रवाल धर्मशाला(नया) में रविवार को ब्रह्माकुमारीज़ झरिया द्वारा 89वां शिव जयंती महोत्सव मनाया गया जिसमे डॉ ओ पी अग्रवाल जी मुख्य अतिथि रहे |

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय गीता पाठशाला की ओर से झरिया अग्रवाल धर्मशाला में अनु दीदी के द्वारा झंडू तोलन के साथ केक काटा गया

वही प्रजा पिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संस्था की बहनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीके उषा बहन अमृता बहन डोली बहन संजू बहन निम्मी बहन और मुकेश भाई उपस्थित रहे वहीं संस्था के लोगों शिव जयंती के द्वारा या संदेश देना चाह रहे हैं शिवरात्रि को शिवरात्रि क्यों कहा जाता है कलयुग के इस अंधेरे में शिव अवतरित हुए हैं इसीलिए शिव अवतार शिव जयंती को शिवरात्रि कहते हैं |

https://www.livehindustan.com/jharkhand/dhanbad/story-shiv-jayanti-procession-and-awareness-campaign-against-addiction-in-jharia-201740739888300.html


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *