Shiv Jayanti Rally & Nasha Mukt Rally, Brahma Kumaris, Jharia

27-02-2025

आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था झरिया सेंटर के द्वारा शिव जंयती झांकी निकाली गई और राष्ट्रव्यापी नशा मुक्ति अभियान के तहत पुरे झरिया में जुलूस निकाला गया और नुक्कड़ नाटक मंचन किया गया और लोगों को जागरूक किया गया कि राजयोग मेडिटेशन कोर्स करके कैसे व्यसनों से दूर हो सकते हैं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में माधव झा, रवि भाई,निमी, मुकेश इंदु, सुनील, मिथलेश, अन्य सैकड़ों बीके भाई बहन उपस्थित थे इस कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों ने ओम शांति ओम नम शिवाय नशा मुक्त भारत नशा मुक्त झारखंड नशा मुक्त धनबाद नशा मुक्त झरिया भारत माता कि जय वंदे मातरम का नारा लगाया पुरे झरिया का माहौल भक्तिमय और साकारात्मक लग रहा था |

https://www.livehindustan.com/jharkhand/dhanbad/story-shiv-jayanti-procession-and-awareness-campaign-against-addiction-in-jharia-201740739888300.html

shiv jayanti

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *