Brahma Kumaris Pradarshani in Belgadhiya, Dhanbad

Date: August 18, 2018 Posted by: admin In: Brahma Kumaris, Brahma Kumaris Pradarshani, Sewa

Brahma Kumaris Pradarshani in Belgadhiya, Dhanbad

आज दिनांक 15 अगस्त 2018 को RSP कॉलेज, साईं मंदिर और दुर्गा मंदिर बेलगढ़िया(नई झरिआ) में ब्रह्मा कुमारिस प्रदर्शनी लगाया गया जिसमे बहुत सारे माताओ, बहनो और भाइयो ने भाग लिया

इस प्रदर्शनी में ब्रह्मा कुमार भाइयों ने लोगो को उनका उनसे असली परिचय कराया कि हम एक शरीर नहीं बल्कि शरीर को चलाने वाली आत्मा है, आत्मा सतोगुणी है(ज्ञान, पवित्रता, प्रेम, शांति, सुख, आनंद, और शक्ति), यही गुण आत्मा को पावन बनाती हैं

इस प्रदर्शनी के माध्यम से सभी आत्माओ को परमपिता परमात्मा का असली परिचय दिया गया कि हम कहते हैं हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई आपस में हैं भाई-भाई, कैसे? हमें जिसे कहते हैं ईश्वर एक हैं, वो कौन हैं जो सभी धर्मो में मान्य हैं? सदा शिव! ज्योति बिंदु, लाइट स्वरुप, परमपिता परमात्मा| और भी बहुत सारे बिन्दुओ पर प्रकाश डाला गया|

ब्रह्मा कुमारिस 7 डेज निशुल्क राजयोग मैडिटेशन कोर्स करने के लिए संपर्क करे अपने नजदीकी ब्रह्मा कुमारिस सेण्टर, ॐ शांति !

Comments are currently closed.