A Rajyoga Meditation Session in Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana Orion Company
A Rajyoga Meditation Session has been conducted among students in Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana(DDU-GK) Orion Company, Dhaiya, Dhanbad. In which, Bk Laxman Mishra, BK Abhijeet, BK Ravi kumar were present from Brahma Kumaris Dhanbad and took classes on the Rajyoga Meditation and Spiritual Knowledge.
Students Feedback –
अभिमन्यु कुमार राय – आपने जो बात बतायें इससे हमारे दिनचर्या में अच्छा प्रभाव पड़ेगा |
Kripa Sagar – I feel better and it is the best tip to how we can live a wonderful life.
विजय कुमार – मुझे धर्म की बातें अच्छी लगती हैं |
पप्पू कुमार सिंह – आज मुझे अच्छा शांति मिला |
दीपक सोरेन – मुझे यह अच्छा लगा और मैं चाहता हूँ कि और भी ऐसा एक्टिविटी हो या होते रहे तो अच्छा रहेगा और हमेशा होना चाहिए |
अमित पंडित – मन को शांति मिला और खुद को खुद से जाना कि हम एक आत्मा हैं |
Indrajeet Pandit – Very Nice to Daily use life.
अमित महतो – बहुत अच्छा लगा, आपने मेरा आँख खोल दिए |
पिंटू पंडित – असीम शांति का अनुभव हुआ और अपने आप को जान गए |
Rahul Chatterjee – It is very important in our daily life. Thank You Sir.
A Session on DeAddictions in Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana Orion Company
Student’s Feedback
Md. Mubarak Ansari – मुझे मैडिटेशन करके मन को बहुत शांति मिलती हैं | और मुझे रामायण के बारे में जानना हैं |
जयराम मंडल – मुझे मैडिटेशन करके मन को बहुत अच्छा लगा और गांव घर तरफ इसके बारे जानकारी दूंगा और बताऊंगा |
Jugay Pandit – मुझे मैडिटेशन करके मन में शांति मिलती हैं और मुझे बहुत अच्छा लगा और मेरे घर में जो भी नशा कर रहा हो उसे छुड़ाने का काम मेरा हैं|
विष्णु मिर्धा – सबसे पहले तो मैं आपके बात से सहमत हूँ कि सर आप जो भी कहते हैं वो बहुत ही लाभदायक का बात हैं इसमें कोई भी व्यक्ति ध्यानपूर्वक से सुने तो उसका मन में से अच्छा सोच निकलेगा अगर इस तरह से आप हमलोगो को और हम अपने गांव वालो को बोलते रहेंगे तो काफी व्यक्ति में परिवर्तन आ जायेगे और मैं आशा करता हूँ कि आप DDUGKY में जब भी आएंगे मैं आपकी बात सुनने के लिए 100% उपस्थित रहूँगा |
गुलाम बेसर – मुझे लगा कि जीवन में मैडिटेशन बहुत ही जरुरी हैं |
काजल राउत- मुझे महसुस हुआ कि मेरा मन बुद्धि संस्कार शुद्ध शुद्ध हो गया हैं और आगे ग्रामवासियों का करूँगा ये मेरा मकसद हैं।
सपन पंडित – मुझे आपकी सभी बातें अच्छी लगी और मैं चाहूंगा कि मैं आपके बातो को पालन करके में अपने आपको शांत रखूं और दूसरों को भी।
ओम प्रकाश – मुझे आपका मेडीटेशन बहुत अच्छा लगा और मैं मेडिटेशन हमेशा करता रहूंगा।
अमित पंडित – हमें आपका जो ॐ शांति का इस योग में एक राह मिला इस योग से हम परमात्मा से विनती, अनुरोध कर सकते हैं कि हम बुरा नही अच्छाई की राह दिखाना और हमें अपना सदा दास बना के रखना। ॐ शांति
Seven Days Rajyoga Meditation Course in Brief in Birsa Munda Park Dhanbad
After Rejyoga Meditation Course, Let’s check their feedback
A Session on DeAddictions in Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana Orion Company by BK Sunny Bhai
Comments are currently closed.