NMBA, Saraswati Vidya Mandir(SVM), Bhuli, Dhanbad

आज दिनांक 10/06/2025 शनिवार को तय कार्यक्रम के अनुसार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जगजीवन नगर धनबाद संस्था के द्वारा राष्ट्रव्यापी नशा मुक्ति अभियान के तहत अनु दीदी के नेतृत्व में सरस्वती विद्या मंदिर भुली में नशा मुक्ति नाट्य मंचन किया कार्यक्रम में नशे से होने वाले नुकसानों को नाट्य रूपांतरण से बताया गया और व्यसनों से दूर रह कर हम सभी बच्चे और वयस्क अपने जीवनशैली में बदलाव कर अपना भविष्य और समाज को अपना और अपने परिवार को समय देकर सम्मानित जीवन जी सकते हैं बताया गया कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया जिसमें संस्था से माधव झा रवि गुप्ता डीएन सिंह नीमी बहन काकोली बहन उमा बहन अन्य बीके भाई बहन के अलावा स्कूल के शिक्षक बिनोद कुमार झा उदय सर नीलम कुमारी सहित शिक्षक शिक्षिकाओं सहित सभी विधार्थीगण उपस्थित थे सभी ने नशा मुक्त भारत नशा मुक्त धनबाद नशा मुक्त भुली नशा मुक्त स्कूल नशा मुक्त अस्पताल नशा मुक्त समाज नशा मुक्त घर नशा मुक्त मन का शपथ लिया वंदे मातरम भारत माता कि जय के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई

https://www.joharpatrika.com/2025/05/blog-post_11.html


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *