नुक्कड़ नाटक, रंगनी गांव, भूली

आज दिनांक 15/062025 रविवार को तय कार्यक्रम के अनुसार शाम 5.00 से 6.00 बजे शिव मन्दिर, रंगुनी, भूली (पंचायत भवन के सामने) मे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जगजीवन नगर धनबाद सेंटर से अनु दीदी के नेतृत्व में राष्ट्रव्यापी नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नाट्य मंचन किया गया जिसमें संस्था से रवि गुप्ता डीएन सिंह पारस सिंह उदय चौहान काकुली बहन उमा बहन प्रिती बहन और अन्य बीके भाई बहनों के अलावा ग्रामीण मौजूद थे सभी ने नशा मुक्त भारत नशा मुक्त धनबाद नशा मुक्त भुली नशा मुक्त समाज नशा मुक्त पंचायत नशा मुक्त घर का शपथ लिया वंदे मातरम भारत माता कि जय का नारा लगाया