ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

155 यूनिट रक्त किया गया एकत्रित

ब्लैंड बैंक विभाग, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज, धनबाद की रही सहभागिता

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की धनबाद शाखा द्वारा संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणी जी के 18वीं पुण्य तिथि पर जगजीवन नगर स्थित जिला मुख्यालय में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

ब्लड बैंक प्रभारी डॉ अजय कुमार ने कहा कि संस्था द्वारा आज 155 यूनिट ब्लड दान किया गया। मैं संस्था के अनुयायियों का समर्पण देखकर काफी खुश हूं और समाज को कुछ देने का इतना गहरा भाव मैंने पहले कभी नहीं देखा।

यह आयोजन ब्लड बैंक विभाग, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज के सौजन्य से हुआ।

शिविर का आरंभ बीसीसीएल के नवनियुक्त सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल, डीएसपी यातायात अरविंद कुमार सिंह, धनबाद मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य डा. संजय चौरसिया, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ अजय कुमार, लायंस क्लब के जिला अध्यक्ष सोमनाथ प्रूथी, राजकमल स्कूल के सचिव संजीव अग्रवाल, धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कुष्णा अग्रवाल, मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष सुरेश पोद्दार, एकल फयूचर के सह-सचिव आयूष तिवारी, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष किशन गोयल और ससह-सचिव सुदीप चकवर्ती, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ भद्रा प्रिया और
धनबाद केन्द्र संचालिका अनु दीदी ने दीप प्रज्जवलन करके किया।

नवनियुक्त सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि ये संस्था सामाजिक कार्यों से शहर को गौरवान्वित कर रही है और मुझे पूरा विश्वास है कि भविष्य में भी निस्वार्थ सेवा से नई उचाईयों को छुएगी।

रक्तदान महादान अभियान के विषय में जानकारी देते हुए अनु दीदी ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्य तिथि पर 22 से 25 अगस्त के बीच भारत व नेपाल के सभी सेवाकेन्द्रों पर विशाल रक्तदान अभियान चलाया जा रहा है जिसके माध्यम् से 1 लाख यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है जिससे पुण्य संचयन के अलावा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित होगा और लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।

फोटोः

  1. दीप प्रज्जवलन करते हुए अतिथिगण।

2- लायंस क्लब के जिलाध्यक्ष द्वारा रक्तदान।

3- संस्था के अनुयायियों द्वारा रक्तदान।

https://www.joharpatrika.com/2025/08/155.html


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *