NMBA Campaign, SNMMCH Dhanbad

Nasha Mukt Bharat Abhiyan One Day Workshop/Campaign In SNMMCH

आज दिनांक 24/05/2025 को तय कार्यक्रम के अनुसार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जगजीवन नगर धनबाद और शहीद निर्मल माहतो चिकित्सा महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान एवं अनु दीदी के नेतृत्व राष्ट्रव्यापी नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यशाला आयोजित किया गया

जिसमें डॉ धर्मेंद्र प्रधानाध्यापक डॉ सुष्मिता डॉ विनित तिग्गा मनीषा मंजरी वैशाखी दिदी डॉ गायत्री सिंह बैधनाथ राय और अन्य विधालय के छात्र और कर्मी उपस्थित थे सभी ने अपने विचार व्यक्त किये

इस अवसर पर नशा मुक्ति नाट्य मंचन भी किया जिसमें रवि गुप्ता माधव झा काकुली बहन गीता बहन प्रिती बहन निम्मी बहन उदय चौहान डीएन सिंह पारस, उमेश सिंह निरज राय सभी ने नाटक मंचन से सभी लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से लोगों जागरूक करने का प्रयास किया

कि नशे में लोग कैसे मदहोश हो कर अपना और अपने परिवार का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं इस पर संस्था के माधव झा ने बताया कि मादक पदार्थों के सेवन से बचें निकोटिन एक शक्तिशाली पदार्थ है जो कि मस्तिष्क को प्रभावित करता है लत का कारण बनता है जब वह इसका सेवन बंद करता है तो उसके अंदर चिड़चिड़ापन चिंता नींद की कमी महसूस होती है निकोटिन को छोड़ने के बाद शरीर से उसका असर हफ्तों तक रहता है तम्बाकू छोड़ने में परिवार और दोस्तों कि सहायता बहुत ही आवश्यक है

स्वस्थ जीवनशैली नियमित व्यायाम संतुलित आहार और प्रयाप्त नींद तम्बाकू उत्पादों को छोड़ने में बहुत मदद करती है नशा मनुष्य के जीवन का नाश करता है बेहतर जीवन के लिए नशे से दूर रहना में ही समझदारी है नशा करने वाला व्यक्ति अपना धन मान-सम्मान खो देता है उसे स्वयं ही नही मालूम होता नशे कि लत छुटने के उपरांत इसके दुष्परिणामों का एहसास होता है और पाश्चाताप करता है उसने यह पहले क्यों नहीं छोड़ा तनावपूर्ण दिनचर्या के वजह से लोग ग़लत संगत और अन्य कारणों से नशे के गिरफ्त में आते है

फिर इस चंगुल से मुक्त होने कि बहुत कोशिश करने पर भी नही निकलने पर कितने लोग आत्महत्या जैसे घृणित कार्य कर रहे हैं घरेलू हिंसा और अलगाव तो आम बात है परिवार और बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं नशे से बाहर निकलने के लिए संगत का विशेष ध्यान रखें परिवार और अच्छे दोस्तो के साथ समय बिताएं नियमित व्यायाम संतुलित आहार और प्रयाप्त नींद से इस पर काबू करें राजयोग मेडिटेशन करें

प्रत्येक दिन सुबह शाम मेडिटेशन करके आप तनाव से मुक्त हो सकते हैं किसी नशे कि आवश्यकता नहीं पड़ेगी सभी लोगों ने नशा मुक्त भारत नशा मुक्त धनबाद नशा मुक्त अस्पताल नशा मुक्त विद्यालय नशा मुक्त समाज नशा मुक्त घर नशा मुक्त मन का शपथ लिया भारत माता कि जय और वंदे मातरम का नारा लगाया


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *