NMBA – Imperial School, Bhuli, Dhanbad

आज दिनांक 06/05/2025 दिन मंगलवार को सुबह 8 बजे से नशा मुक्ति अभियान के तहत बह्माकुमारी ईश्वरीयविश्वविद्यालय जगजीवन नगर धनबाद से अनु दीदी ने नेतृत्व में राष्ट्रव्यापी नशा मुक्ति अभियान को लेकर जागरूकता अभियान में इंपेरियल स्कूल आफ लर्निंग झारखंड मोड़ भुली धनबाद में नशा मुक्ति नाट्य मंचन किया गया

जिसमें संस्था के मुख्य वक्ता ने बताया कि कैसे बच्चे बडे सभी मोबाइल और इंटरनेट पर अधिक समय व्यतीत कर रहे हैं जिससे पढ़ाई और जरूरी काम बाधीत हो रहा है तथा शराब गुटका तंबाकू खैनी सिगरेट खा पीकर अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं जिससे कैंसर किडनी फेलियर होने के बाद अस्पतालो के चक्कर लगा कर मेहनत का पैसा और समय दोनों बर्बाद हो रहा है अपने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं नाटक के माध्यम से यह भी बताया गया कि कैसे मेडिटेशन राजयोग करके अपने जीवन को सफल कर सकते हैं

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में माधव झा रवि गुप्ता प्रीति गुप्ता उदय चौहान काकुली चटर्जी उमा बहन नीमी बहन अन्य बीके भाई बहनों ने सहयोग किया जिसमें विधालय प्रबंधन से प्रधानाध्यापक ज्योति शर्मा अंजलि दास शबिस्ता शाहीन रीना गुप्ता मनीषा तिवारी कंचन झा संगीता सिंह अरुण कुमार सिंह महेंद्र रवानी शुभम शर्मा सुमन मुखर्जी शुभम रजक किशोर गुप्ता मनोज रवानी एवं सभी विधार्थीगण उपस्थित थे सभी ने नशा मुक्त भारत नशा मुक्त धनबाद नशा मुक्त भुली नशा मुक्त समाज नशा मुक्त स्कूल नशा मुक्त घर का शपथ लिया वंदे मातरम भारत माता कि जय का नारा लगाया

https://www.facebook.com/share/p/1CAbNpPH7B

https://www.joharpatrika.com/2025/05/blog-post_6.html

nasha mukt bharat abhiyan, imperial  school, bhuli

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *