NMBA, ISL, Katras More, Jharia

आज दिनांक 11/08/2025को तय कार्यक्रम के तहत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जगजीवन नगर धनबाद के द्वारा अनुदीदी के नेतृत्व में राष्ट्रव्यापी नशा मुक्ति अभियान को लेकर आई एस एल स्कूल झरिया कतरास मोड़ मे जागरूकता अभियान नाट्य मंचन किया गया जिसमें संस्था से रवि गुप्ता माधव झा उदय चौहान काकुली बहन प्रिती बहन निम्मी बहन तंद्रा मोइत्रा पुनम कुमारी आलोक साव रिया कुमारी ने बहुत उम्दा नाट्य मंचन किया मौके पर प्रधानाध्यापक हेमंत ठाकुर उपप्रधानाचार्य रीता शर्मा अनिमेष चटर्जी गौरव चटर्जी तापस चटर्जी बिरेंद्र रवानी पिनाक भुषण ठाकुर अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं सहित विधार्थीगण उपस्थित थे सभी ने मिलकर नशा मुक्त भारत नशा मुक्त धनबाद नशा मुक्त झरिया नशा मुक्त स्कूल कालेज नशा मुक्त घर नशा मुक्त मन भारत माता कि जय वंदे मातरम का नारा लगाया और शपथ लिया कि भविष्य में किसी भी तरह नशा नहीं करेंगे और घर परिवार समाज में भी लोगों को प्रेरित करेंगे

https://www.facebook.com/61551133470640/posts/122233503158037782/?mibextid=rS40aB7S9Ucbxw6v

https://www.joharpatrika.com/2025/08/blog-post_98.html


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *