NMBA, Raj Academy School and Rally In Dhaiya, Bhelatand & Lahbani
धनबाद/शनिवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के तहत धैया खटाल से लेकर पुरे क्लोनी में घुम घुमकर नशा मुक्ति अभियान चलाया गया और राज एकेडमी स्कूल में नशा मुक्ति नाट्य मंचन किया गया जिसमें संस्था से बीके माधव, बीके रवि बीके काकोली,रेणु पाण्डेय, उषा दीदी, भागीरथ प्रसाद नीरज राय अन्य सभी बीके भाई बहन और स्कूल प्रबंधन से किरण सिंहा रुही, रीना,सिंधु,शिखा, झा सर, विरेन्द्र,अजय, रबीता, अंजलि और अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं सहित सभी विधार्थीगण उपस्थित थे इस दौरान सभी लोगों ने नशा मुक्त भारत तथा नशा मुक्त झारखंड व नशा मुक्त धनबाद नशा मुक्त धैया नशा मुक्त स्कूल नशा मुक्त घर का नारा लगाया




Leave a Reply