आज दिनांक 01/04/2025 दिन मंगलवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत अनु दीदी के नेतृत्व में ब्रह्माकुमारीज जगजीवन नगर धनबाद सेंटर के तत्वाधान में सरहुल महोत्सव उरांव बस्ती कच्छी बलिहारी पुटकी नशा मुक्ति नाट्य मंचन जागरूकता के उद्देश्य से आए बीके भाई बहन कलाकारों ने सफल बनाया |
जिसमें माधव झा रवि भाई उदय चौहान कोकिला दिदी प्रीती बहन लझमण जी नीरज राय रणविजय सिंह अन्य बीके भाई बहन ने बहुत उम्दा प्रदर्शन किया वहीं सरहुल महोत्सव में मनोज उरांव अविनाश उरांव रोहित उरांव बस्ती के अनेकों भाई बहन गणमान्य नागरिक उपस्थित थे
सभी नशा मुक्त भारत नशा मुक्त धनबाद नशा मुक्त पुटकी नशा मुक्त कच्छी बलिहारी नशा मुक्त उरांव बस्ती नशा मुक्त मुनीडीह नशा मुक्त जटुडीह नशा मुक्त स्कूल नशा मुक्त कालेज नशा मुक्त घर नशा मुक्त समाज नशा मुक्त मन का शपथ लिया वंदे मातरम भारत माता कि जय का नारा लगाया गया |
https://www.facebook.com/share/p/1EHZdjWsQ6





Leave a Reply