नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सर्वमंगला पब्लिक स्कूल में नाट्य मंचन और शपथ कार्यक्रम आयोजित
14-05-2025
धनबाद: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, जगजीवन नगर, धनबाद शाखा द्वारा राष्ट्रव्यापी नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अनु दीदी के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान के अंतर्गत सर्वमंगला पब्लिक स्कूल, नगरी कला में एक नाट्य मंचन प्रस्तुत किया गया, जिसने उपस्थित सभी लोगों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया।
इस कार्यक्रम में संस्था से माधव झा, रवि गुप्ता, डीएन सिंह, उदय चौहान, काकुली चटर्जी, नीरज राय सहित कई बीके भाई-बहनों की सक्रिय भागीदारी रही।
स्कूल प्रबंधन से फाउंडर चेयरमैन हरदेव प्रसाद, प्रधानाध्यापक प्रभा सक्सेना, चेयरमैन महेंद्र प्रसाद, गोविंद महतो, अविनाश, मोहिनी कुमारी, गौतम कुमार मंडल, तेजू रवानी, मृत्युंजय मंडल, जितेन्द्र विश्वकर्मा, अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएँ और सभी विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
सभी ने एक स्वर में “नशा मुक्त भारत”, “नशा मुक्त धनबाद”, “नशा मुक्त समाज”, “नशा मुक्त स्कूल”, “नशा मुक्त घर”, “नशा मुक्त मन” का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का समापन “वंदे मातरम्” और “भारत माता की जय” के नारों के साथ हुआ, जिससे पूरा विद्यालय देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।
यह आयोजन समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक प्रभावशाली कदम साबित हुआ।
253 Higher Secodary Students and 37 Teachers have taken pledged for Nasha Mukt Bharat.
https://www.facebook.com/share/p/16TJhLUwB4










Leave a Reply