NMBA, Yagyasthal, Aralgadiya Panchayat, A Type, Shiv Mandir Ground, Putki

ब्रह्मा कुमारिज ईश्वरीय विश्वविद्यालय धनबाद द्वारा नशा मुक्ति के लिए पुटकी में नुक्कड़ नाटक का मंचन।

पुटकी में चल रहे राम चरित मानस महायज्ञ में ब्रह्मकुमारी संस्था के कलाकारों ने नाट्य मंचन किया।
पुटकी। नशा मुक्ति अभियान के तहत धनबाद सेंटर प्रमुख अनु दीदी के नेतृत्व में ब्रह्माकुमारीज जगजीवन नगर धनबाद सेंटर के तत्वाधान में श्री श्री 108श्री राम चरित मानस महायज्ञ के दौरान शुक्रवार को यज्ञ स्थल में नशा मुक्ति नाट्य मंचन द्वारा जागरूकता के उद्देश्य से बीके भाई बहन कलाकारों ने सफल बनाया।

जिसमें माधव झा, रवि भाई, उदय चौहान , काकुली दिदी प्रीतीबहन , लक्ष्मण , नीरज राय, रणविजय सिंह अन्य बीके भाई बहन ने बहुत उम्दा प्रदर्शन किया। वहीं कमिटी के सदस्य, अनेकों भाई बहन गणमान्य नागरिक उपस्थित थे, यज्ञ कमिटी के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। सभी भारत नशा मुक्त, धनबाद नशा मुक्त ,पुटकी नशा मुक्त, समाज नशा मुक्त का शपथ लिया।वंदे मातरम भारत माता जय का नारा लगाया गया।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *