NMBA, Yashomati Sri Vidya Niketan, Jharia

नशा मुक्त भारत अभियान

यशोमती श्री विद्या निकेतन, लाल बाजार, झरिया

14-12-2024

नाट्य मंचन द्वारा नशा मुक्ति का दिया संदेश धनबाद : नाट्य मंचन द्वारा नशा मुक्त अभियान को लेकर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय

विश्वविद्यालय और यशोमती श्री विधा निकेतन के संयुक्त तत्वावधान मे नशा मुक्ति अभियान का संदेश। झरिया में यशोमती विधा निकेतन स्कूल लाल बाजार में नाटक के माध्यम से ब्रह्मा कुमारी संस्था धनबाद के द्वारा बच्चों को बताया गया कि कैसे बच्चे बड़े सभी नशे के गिरफ्त में आ रहे हैं जिससे गंभीर बिमारीयो का शिकार हो रहे हैं जिससे अपना बहुमूल्य समय और मेहनत का पैसा दोनों बर्बाद हो रहा है नशा केवल शराब, तम्बाकू, पान, गुटखा, ड्रग्स इत्यादि ही नहीं मोबाइल मे गेम्स, चाय, मंहगी चीजो का शौक भी नशा है नाट्य प्रस्तुति के बाद सभी विधार्थी शिक्षक शिक्षिकाओं बीके भाई बहनों ने नशा मुक्त भारत नशा मुक्त धनबाद नशा मुक्त झरिया का शपथ लिया और भरोसा दिलाया कि किसी दबाव या शौक से किसी व्यसन का इस्तेमाल नही करेंगे इस कार्यक्रम को बीके माधव, बीके मनोरंजन, बीके गीता, बीके बैजनाथ, बीके नीमी, बीके उदय बीके डाली, बीके पुनम बीके सुनीता, बीके मनोज, रणविजय सिंह, नीरज राय, स्कूल प्रबंधन के तरफ से प्राचार्य श्री असित दास आचार्य समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं सहित सभी विधार्थी उपस्थित थे।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *